ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। जिसके तहत आज रानी पुरा में नाली में गोबर फैलाने वाले डेयरी संचालक से 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। उपायुक्त स्वास्थ्य आनंद कुमार के साथ क्षेत्रक्रमांक 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 9 के वार्ड मोनीटर लोकेन्द्र सिंह चैहान द्वारा वार्ड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रानीपुरा क्षेत्र में नाली चैक पाई गई तथा नाली के चैक होने का कारण उसमें पड़ा हुआ गोबर था जो कि सामने ही बने डेयरी के संचालक द्वारा फैंका गया था। मौके पर ही नाली से पूरा गोबर साफ कराया गया तथा संबंधित डेयरी संचालक गब्बर सिंह यादव पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गय और चेतावनी दी गई कि यदि पुन: गोबर नाली में डाला तो कडी कार्रवाई की जावेगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी श्री कार्तिक पटेल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।