ग्वालियर का ऐतिहासिक मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा 

ग्वालियर। ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ लगाया जायेगा। मेले में सैलानियों के आकर्षण के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जायेंगे। मेले को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल के साथ संभागीय आयुक्त एम बी ओझा, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारियों ने गुरूवार को प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में मेले के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 
मेला प्राधिकरण की ओर से मेले के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम से अपेक्षित सहयोग की बात रखी गई। संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि ग्वालियर का ऐतिहासिक मेला हम सभी का है। सभी के सहयोग से मेले को व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जायेगा। मेला प्राधिकरण मेले के आयोजन से पूर्व सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक दुकानदार को अपने प्रतिष्ठान में फायर सेफ्टी अनिवार्य की जाए। इसके साथ ही विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पशु मेला आयोजन स्थल पर अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों को वहां से हटाने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। इसके साथ ही मेले के पीछे के ग्राउण्ड में अनाधिकृत रूप से पशुओं को बांधने तथा गंदगी करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला परिसर में कोई भी अनावश्यक रूप से पशुओं को न बांधे और न गंदगी करे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। ऐसा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। 
संभागीय आयुक्त एम बी ओझा ने कहा कि मेला अवधि में मेले की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो मेला प्राधिकरण ईको ग्रीन कंपनी अथवा अन्य संस्थाओं से अनुबंध कर मेले की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखे। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले के पीछे से निकलने वाले नाले की सफाई का कार्य तत्परता से कराया जाए।  
मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया 
शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को मेला परिसर में नगर निगम के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। संभागीय आयुक्त एम बी ओझा, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन सहित विभागीय अधिकारियों और निगम के अमले ने मेला परिसर में स्वच्छता का कार्य कराया।  
मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन का हुआ प्रदर्शन 
नगर निगम द्वारा शहर में मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए निगम द्वारा मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन संचालकों से अनुबंध कर मशीन बुलाई गई है। संभागीय आयुक्त एम बी ओझा के समक्ष गुरूवार को नगर निगम ने मैकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन का प्रदर्शन कराया।  नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने बताया कि निगम के माध्यम से शहर की 13 सडक़ों को चयनित कर उत्कृष्ट रोड़ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।