ग्वालियर। नवंबर माह के पहले सप्ताह में ही हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। दिन में जहां धूप निकलने से गर्मी रहती है, वहीं सुबह-शाम हल्की सर्दी शुरू हो गई है। शहर में छोटे बच्चों ने अमूमन सुबह के समय हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। शहर में दिनभर धूप नहीं निकलीं। बल्कि धुंध छाने से कोहरा सा छाया रहा। इसलिए ठंडक हो रही है। मंगलवार को रविवार को दिन की शुरूआत के बाद 8 बजे के बाद हल्की हवा चलने लगी। इससे मौसम ठंडा हो गया। सुबह 6-55 बजे सूर्यदेव निकले, लेकिन हवाएं चलने से लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास रहा। इधर दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण धुंध छाई रही। जिससे शहर में दिनभर कोहरा सा छाया रहा।
मौसम ठंडा होने के कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। हालांकि दोपहर तक बाजार में लोगों की संख्या धीरे-धीरे कम हो गई। इसके बाद शाम 5 बजे फिर से बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह से सर्दी की शुरूआत हो गई है। इस माह के तीसरे सप्ताह में सर्दी की अधिकता दिखाई देने लगेगी। मौसम विभाग से स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा।