ग्वालियर। एसडीएम जयति सिंह ने शहर के कुछ होटल और रेस्टॉरेंट का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर आधी रात को किए निरीक्षण के दौरान होटलों के अंदर बिना आईडी प्रूफ लिए लोगों को कमरा दिए जाने का मामला भी सामने आया। एसडीएम ने इस पर सख्त नराजगी जताते आगे से कोई गड्बड़ी नहीं मिलने की हिदायत दी वहीं शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण करते समय गंदगी पाई गई जबकि रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक भी जत किए।
होटल होरिजन प्लाजा में स्टॉक से अधिक मिलीं बीयर की बोतलें
सिटी सेंटर स्थित होटल होरिजन प्लाजा में शराब के स्टॉक का मिलान करने पर बियर की 21 बोतल सहित शराब के दो जार ज्यादा पाए गए। किचन में रखा चिकन, आईसक्रीम सहित अन्य खाने की वस्तुओं का रखरखाव भी सहीं नहीं मिला। गंदगी पाई गई और यहां से सड़े हुए बड़े मिले जिनको फिकवाया गया। इसके सेंपल भी लिए गए। होटल के कमरों में ठहरे लोगों का मिलान करने पर पाया गया कि कमरों में लोग ज्यादा ठहरे थे, जबकि आईडी कम लोगों की ली गयी।
रेस्टोरंट और होटलों में मिली गंदगी
थाटीपुर में स्थित एक निजी रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। रेस्टॉरेंट के किचन में काफी गंदगी मिली। इस पर एसडीएम के साथ मौजूद प्रशासनिक अमले ने नाराजगी जताते हुए किचन साफ रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशासन की टीम ने रात में होटल नटराज का भी निरीक्षण किया। यहां भी टीम को कई गड़बडिय़ां मिली।