जन-सुनवाई में शाहिद खान को मिला केयर टेकर का नियुक्ति पत्र 

ग्वालियर। शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिला अधिकारियों के साथ जन-सुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उनके निराकरण के संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
कलेक्ट्रेट के जन-सुनवाई कक्ष में इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने जन-सुनवाई के दौरान सामाजिक न्याय विभाग में शाहिद खान को केयर टेकर पद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र प्रदाय किया।