ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 को ग्वालियर-मुरैना आएंगे

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 28 नवंबर को होने वाला दौरा निरस्त हो गया है। वह अब 30 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर-मुरैना आएंगे। 30 नवंबर को श्री सिंधिया सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से आएंगे। वह सुबह 11 बजे एमआईटीएस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुरार स्थित पूर्व विधायक मदन कुशवाह के घर जाएंगे। वहां से श्री सिंधिया नरवर जाएंगे और वहां पावर स्टेशन के लिए भूमिपूजन करेंगे। उसके बाद वे मुरैना पहुंचकर एक विवाह समारोह में शामिल होंगे और फिर वे मुरैना रेलवे स्टेशन से ही शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 28 नवंबर के दौरे में वे जेएएच का निरीक्षण कर डॉक्टरों के साथ बैठक करने वाले थे और मोतीमहल कंट्रोल कमांड सेंटर का शुभारंभ भी करने वाले थे। अब ये दोनों कार्यक्रम निरस्त हो गए हैं।