केंद्रीय मंत्री तोमर ने दिनेश जैन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

ग्वालियर। भारत सरकार के कृषि कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य एवं श्री रामलीला मंडल मुरार के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन के निवास स्थान घासमंडी मुरार ग्वालियर पहुंचकर बड़े भाई एवं समाजसेवी  स्वर्गीय दिनेश जैन के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी ओर से संवेदना प्रकट की सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने स्वर्गीय श्री जैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में आकर पुष्पांजलि एवं शोक संवेदना व्यक्त की। दिनेश जैन कैंसर की बीमारी से एक वर्ष से पीडि़त थे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र जैन विधायक भारत सिंह कुशवाह, महावीर सिंह सिसोदिया, शरद गौतम, केशव सिंह बघेल, दीपक माहौर साथ थे।