Contact Information

मौसम ने फिर बदली करवट, सुबह नौ बजे से पारा चढऩा शुरू हो गया

ग्वालियर। अरब सागर में बना साइक्लोनिक सिस्टम अंचल में कमजोर पड़ते ही आसमान में छाए बादल छंटते ही सुबह नौ बजे से पारा चढऩा शुरू हो गया। वहीं दो दिनों से छाए बादलों के साथ ही आसमान में छाई धुधं के छंटते ही शहर में दृष्यता दो हजार मीटर से बढक़र तीन हजार मीटर पर पहुंच गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक दिन में गर्मी व रात में गुलाबी सर्दी का अहसास होता रहेगा। अंचल में सक्रिय सिस्टम का असर मौसम पर साफ दिखाई दे रहा था। सिस्टम के चलते आसमान में छाए बादलों के साथ ही अंचल में पूर्व राजस्थान से बहकर अंचल में आ रही हवा के चलते दिन के पारे में बढ़ोतरी होने से दिन में गर्मी का अहसास शहरवसियों को हुआ। सिस्टम कमजोर पड़ते ही अंचल में मौसम नेे एक बार फिर करवट बदली।
सुबह सैर पर निकले ऐसे लोग जो गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकलते थे, उन्हें घरों के बाहर सुबह से खिली धूप शरीर को चुभती दिखी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। यह सिस्टम झारखण्ड के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। सिस्टम के सक्रिय होते एक बार फिर अंचल का मौसम बदलेगा।