ग्वालियर। 6 जुलाई 2019 को बैंक केश वेन के गार्ड रमेश सिंह तोमर की गोली मारकर हत्या की गई थी जवांज पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी से सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मृतक रमेश सिंह तोमर के परिजनों व अन्य लोगों ने मंगलवार को आईजी कार्यालय कंपू पहुंच कर आईजी राजा बाबू का सम्मान कर धन्यवाद दिया।