नगर निगम परिषद की बैठक 15 नवंबर तक के लिए स्थगित 

ग्वालियर। नगर निगम परिषद का अभियाचित सम्मेलन सभापति राकेश माहौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में परिषद के सदस्यगणों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। इसके पश्चात अन्य बिन्दुओं पर चर्चा जारी रहते बैठक 15 नवंबर दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
बैठक में निगम परिषद द्वारा होर्डिंग की जांच के लिए गठित की गई समिति द्वारा जांच समिति का समय और बढाने के लिए प्रस्ताव दिया जिसको लेकर समिति को जांच के लिए 15 दिवस का समय और दिया गया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जांच में समिति का पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही विभिन्न बिन्दुओं को लेकर भी नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने अपने जबाव दिए तथा शीघ्र ही अन्य निर्देशों का भी पालन करने का आश्वासन दिया।