पांच हजार का इनामी हत्यारोपी क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ग्वालियर। भिंड अपराध शाखा की टीम ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश और दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी आरोपी 6 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने हत्यारोपी को बरोही थाना क्षेत्र के पीपरी गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गये दहेज हत्या आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
थाना प्रभारी अपराध धनेन्द्र भदौरिया ने बताया कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी में दहेज हत्या का आरोपी जितेन्द्र पुत्र गंभीर नरवरिया देखा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने घेराबंदी कर जितेन्द्र को धर दबोचा। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि दहेज हत्या के आरोप में पिछले 6 माह से फरार था। और पुलिस अधीक्षक भिंड ने जितेन्द्र की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस पकड़े गये हत्या आरोपी से पूछताछ कर रही है।