फौजी के घर से नगदी व जेवर चोरी

ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार निवासी शैलेन्द्र पुत्र श्याम लाल सेना में जवान हैं और अभी उनकी तैनाती हरियाणा में हैं। यहां पर मकान की देखभाल के लिए उनका भाई सत्येन्द्र तथा उसका परिवार रहता है। कुछ दिन पहले सत्येन्द्र व अन्य परिजन गांव में दीपावली मनाने के लिए अपने गांव सेथरा चले गए थे और यहां पर ताले डालकर पड़ोसियों को घर की देखभाल के लिए बोल गए थे। जब वह यहां पर आए तो ताले चटके हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीडि़त ने बताया कि चोर उनके घर से पचास हजार रुपए के साथ ही सोने व चांदी के जेवर पार कर ले गए है।