ग्वालियर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुुरुस्त रखना आप सब की जिमेम्दारी है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे और लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए पहले से ही वैकल्पिक रास्तों को तलाश लें और उन्हें साफ करा दें। यह बात सोमवार की सुबह पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने इंदरगंज चौराहे पर ट्रेफिक व पुलिस अफसरों से निरीक्षण करते हुए कही। पार्किंग को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को वकील हड़ताल पर है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ चक्काजाम करेंगे। वकीलों की हड़ताल और चक्काजाम की चेतावनी के चलते सुबह से ही पुलिस अलर्ट थी। सोमवार सुबह पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने इंदरगंज, जयेन्द्रगंज सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित थाना प्रभारियों सहित ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया को दिशा-निर्र्देेश देते हुए कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और जाम के दौरान वाहन चालकों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर लें और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकालें।