ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित आरक्षण कार्यालय पर एक रेलटिकट दलाल को शक के आधार पर मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने पकड़ा। जब दलाल से पूठताछ की और तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन अग्रिम यात्रा के टिकट, अन्य लोगों की आईडीप्रूफ बरामद कर पकड़े गये दलाल से पूछताछ शुरू कर दी है। आरपीएफ निरीक्षक एएस पाण्डे ने बताया कि कई दिन से शिकायतें मिल रहीं थीं कि रेलवे के दोनों आरक्षण कार्यालय पर टिकट दलाल सक्रिय हैं, जो दूसरे लोगों की आईडी पर आरक्षित टिकट बनवाकर मुनाफा क माकर टिकट की बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर जब एक नंबर स्थित आरक्षण कार्यालय पहुंचे आरपीएफ के जवानों को देख काउंटर के बाहर लाइन में लगे युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया तो वैसे ही आरपीएफ के जवानों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा और पूछताछ के लिये आरपीएप थाने ले गए। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से तीन आगे की तारीख के आरक्षित टिकट जिनकी कीमत लगभग चार हजार रुपए है जब्त कर लिए। आरपीएफ के हाथ लगे युवक ने अपना नाम संदीप जाजू पुत्र स्व. सुशील कुमार जाजू उम्र 42 वर्ष निवासी विनय नगर सेक्टर तीन बताया। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।