ग्वालियर। मप्र के कई जिलों में अतिवृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जन-धन की भारी क्षति हुई थी। अब तक अतिरिक्त सहायता राशि न देने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज मोतीमहल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुचंकर संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञाापन दिया।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने मौजूद कांगे्रस जन को सबोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन द्वारा प्रदेश की जनता के लिये भाजपा की केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की गई है, लेकिन राजनैतिक द्वेष के कारण केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा अभीतक पर्याप्त राशि मप्र को उपलध नही कराई है। केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार की मप्र के साथ इस भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ मप्र कांाग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजन सबसे पहले माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर एकत्रित हुए और यहां से मोतीमहल स्थित संभागायुक्त कार्यालय में ाापन दिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा, चन्द्रमोहन नागौरी, कल्लू दीक्षित, लतीफ खान मल्लू,धमेन्द्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।