शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हाईअलर्ट

ग्वालियर। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर संवेदनशील हैं और त्यौहार शांतिपूर्ण ढगं से मन सके इसके लिये हाइवे पर आने जाने वाले वाहों की तलाशी ली जा रही है और होटल धर्मशालाओं में भी पुलिस रात को पहुंचकर दरवाजे खटखटाते हुए रुकने वालों से पूछताछ कर रही है। अयोध्या मामले का फैसला आने को है और इस बीच गुरुनानक जयंती और ईद मिलादुन्नबी सहित देवोत्थानी एकादशी का पर्व मनाया जाना है, जिसके चलते शहर की सुरक्षा, व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। दिसंबर माह में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा था और इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद मनाते हैं। राम मंदिर का फैसला जल्द ही आने की संभावना है, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने शहर मे हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। जिला प्रशासन ने अयोध्या मामले का फैसला आने से पहले शहर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है और दो माह के लिये पुलिस अफसरों से कहा है कि वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। पुलिस कप्तान ने नाकों पर तैनात एफआरवी और जवानों से कहा गया है कि हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जाए। बिना तलाशी के कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करे और सोशल मीडिया पर भी नजर रखे। सोशल मीडिया  पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ाई से एक्शन लिया जाये। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस निकालता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।