ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पार्क के आस-पास स्मैक तस्करों की तलाश रही क्राइम ब्रांच के हाथ पिस्टल लगाकर घूम रहा बदमाश लगा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, कि वह किस इरादे से हथियार लगाकर घूम रहा था।
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम स्मैक तस्करों की तलाश में दबिश दे रही थी कि तभी आनंद नगर बड़े पार्क के पास एक युवक दिखाई दिया, जो कि क्राइम ब्रांच को देखते ही भागने लगा। भाग रहे युवक को स्मैक तस्कर समझकर क्राइम ब्रांच ने पीछा किया और उसे दबोचा। युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम लालू यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव निवासी आनंद नगर बताया। क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है कि वह किस वारदात के लिए पिस्टल लगाकर घूम रहा था।