Contact Information

ट्रेन में महिला का पर्स चोरी

ग्वालियर। अटारी एक्प्रेस के एसी कोच में सवार महिला यात्री का लेडिज पर्स शातिर चोर महिला को सोता देख चोरी कर ले गए। चोरों ने घटना को अंजाम ग्वालियर स्टेशन के आने से पहले दिया। महिला जबलपुर से अटारी जा रही थी। महिला की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी गए पर्स में पांच हजार रुपए की नगदी के साथ जरूरी कागजात पर चोर हाथ साफ कर गए। जबलपुर निवासी गायत्री कुमारी केनानी आरी जाने के लिये जबलपुर से अटारी एक्सप्रेस के एसी कोच बी-4 की सीट नंबर 41 पर यात्रा कर रही थीं। झांसी के बाद गायत्ी को नींद आ गई, ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने से पहले कोच में घुसे चोर महिला गायत्री को सोता देख सीट पर रखा लेडिज पर्स चोरी कर ले गए। गायत्री को पर्स चोरी होने का पता ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर लगा। तत्काल ही महिला यात्री गायत्री ने चोरी की जानकारी कोच टीटी को दी।