ग्वालियर। विधायक मुन्नालाल गोयल सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल लोगों के घर दीपावली पर्व के उपरांत मिलने पहुंचे। यह पैदल यात्रा मुरार थाने से नदी संतर, नदी पार टाल, जोधा नगर, कबीर कॉलोनी, सुरेश नगर, पी.एन.टी कॉलोनी, खलीफा कॉलोनी, गोदामबस्ती होते हुए विवेक नगर तक पैदल जनसंपर्क किया तथा लोगों का हाल चाल जानते हुए उनकी समस्याओं को जाना।
इस जनसंपर्क यात्रा में वार्ड 27 के अंतर्गत नदी संतर तथा बेहरा पंडित संतर के लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा नियमित सफाई नहीं की जा रही। तथा लोगों ने बताया कि नदी संतर में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है उन्होंने विधायक से निवेदन किया कि जाम से निजात दिलाने के लिये पुल का चौड़ीकरण किया जाये। इसी प्रकार वार्ड - 23 के दौरे में क्षेत्र क्रमांक 10 के क्षेत्राधिकारी कन्सोलिया विधायक के दौरे में समय पर नहीं पहुंचने की बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने निगमायुक्त संदीप माकिन को इस कृत्य को अनुशासन हीनता मानते हुए जेड ओ को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये।