ग्वालियर। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष दल बनाकर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फोंिगग कराई जा रही है।
स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को फोंिगग अभियान के तहत सीपी कॉलोनी, भीमनगर, रमटापुरा, सिरोल, विजय नगर, सिंधिया नगर, चन्द्रबदनी नाका, किरार कालोनी, समाधिया कॉलोनी, आपा गंज, नूर गंज, अवाडपुरा, रेशम मिल सहित अन्य क्षेत्रों में फोगिंग कराई गई तथा यह कार्यवाही नियमित रुप से सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित क्षेत्रों में चलाई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कंट्रोल रुम का गठन भी किया गया है, शहर का कोई भी नागरिक कंट्रोल रुम के दूरभाष 0751-2438341 पर फोंगिग कराने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।