ग्वालियर। भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही युवती ने एसी कोच में सफर कर रहे सत्तर वर्षीय बुजुर्ग पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चार घंटे तक रनिंग ट्रेन में युवती ने जमकर हंगामा किया। आखिरकार ट्रेन के दिल्ली पहुंचने से पहले दोनों पक्षों में राजीनामा होने की जानकारी कोच टीटी ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 की सीट नंबर 30 पर दिल्ली निवासी युवती महिला लाल उम्र 23 साल सफर कर रही थी, इसी कोच में सफर कर रहे बुजुर्ग यात्री राजोजर कुमार की आरएसी सीट कंफर्म होते ही युवती के पास मिली बर्थ पर पहुंचे, कोच में अंधेरा होने के कारण बुजुर्ग का हाथ सीट पर सो रही युवती के शरीर से टच हो गया। बुजुर्ग का हाथ लगते ही युवती ने बुजुर्ग पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोच टीटी से शिकायत की।
ट्रेन के झांसी स्टेशन से निकलने के बाद युवती ने झांसी में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर हंगामा करना शुरू कर दिया और युवती ने कोच की लाइटें जलाकर अन्य यात्रियों को भी जगा दिया। कोच में हंगामा देख कोच टीटी महबूब अली ने तत्काल मामले की सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर भी एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण युवती का हंगामा जारी रहा। आखिर कार कोच में सवार यात्रियों के कहने व बुजुर्ग के माफी मांगे जाने के बाद ही युवती महिला लाल शांत हुई और ट्रेन के दिल्ली पहुंचने से पहले दोनों के बीच राजीनामा हो गया।