ग्वालियर। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु "आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 7 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से जनपद पंचायत मुरार के ग्राम बेरजा में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। वहीं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी।