Contact Information

आरक्षित टिकट विन्डो का संचालन अब आईआरसीसीटी करेगी

ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे ने तय किया है कि वह जल्द ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीसीटी) को स्टेशनों पर संचालित आरक्षित टिकट खिड़कियों (आरक्षण) का काम सौंपने जा रहा है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद आरक्षण कर्मचारियों को टिकट चेकिंग व वाणिज्य विभाग के अन्य पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह कवायद ग्वालियर, मुरैना के अलावा अन्य अन्य छोटे स्टेशनों पर भी की जा सकती है। बताया जाता है कि स्टेशन के आरक्षित काउंटरों पर यात्रियों की संख्या घट रही है। खिड़कियों पर लम्बी कतारें लगना बंद हो गई हैं। 60 से 65 फीसदी यात्री आरक्षित टिकट इंटरनेट से ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कराने लगे हैं। इस कारण रेलवे अब स्टेशनों पर संचालित आरक्षित काउंटरों की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी को सौंपने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी को व्यवस्था सौंपे जाने के बाद आरक्षण कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को टिकट चेकिं ग व अन्य वाणिज्य कार्यों में लगाया जाएगा। टिकट चेकिं ग में लगाने से पूर्व आरक्षण कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। झांसी रेल मंडल में अभी 103 आरक्षण कर्मचारी हैं, जिसमें 20 के लगभग ग्वालियर में तैनात हैं। हालांकि रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से अभी इस पर कोई गाइडलाइन नहीं आई है। गाइडलाइन आते ही क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।