ग्वालियर। जीआरएमसी कॉलेज को अब नए अधिष्ठाता के लिए गुरुवार तक इंतजार करना होगा। अधिष्ठाता पद के लिए शनिवार को होने वाला साक्षात्कार गुरुवार तक स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे कारण अठारह तारीख को ग्वालियर आ रहे महामहिम राष्ट्रपति की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त की व्यस्त होना बताया गया है। जीआरएमसी डीन रहे डॉ.भरत जैन को हटाए जाने के बाद से लगभग एक महीने से जीआरएमसी कॉलेज अधिष्ठाता विहीन है। एक महीने से प्रभारी डीन के रुप में डॉ. सरोज कोठारी कामकाज देख रही हैं। जैन के हटाए जाने के बाद से ही नए डीन की कवायद शुरु हो चुकी थी, डीन पद के लिए चार आवेदन भी संभागायुत एमबी ओझा के पास पहुंच चुके हैं। चयन प्रक्रिया के तहत आज शनिवार को डीन के लिए साक्षात्कार होना थे। लेकिन संभागायुक्त की व्यस्तता के चलते शनिवार को होने वाले साक्षात्कार के लिए अब गुरुवार का दिन नियत किया गया है। संभवत: गुरुवार को डीन पद के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और गुरुवार को जीआरएमसी कॉलेज को नया डीन मिल जाएगा।
ये हैं दौड़ में शामिल : डीन पद के लिए चार चिकित्सकों ने आवेदन किए हैं जिनमें डॉ.अशोक मिश्रा, डॉ.केके तिवारी, वर्तमान में रतलाम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ. शशि गांधी व जीआरएमसी में पदस्थ डॉ.आरकेएस धाकड़ शामिल हैं।