अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखकर  प्रशासन ने विद्यालयों के समय में किया परिवर्तन  

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में अत्यधिक ठंड होने के कारण शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों के संचालन का समय 17 दिसम्बर से परिवर्तित कर दिया गया है। शिक्षण संस्थाएं प्रात: 9 बजे के पूर्व एवं सायंकाल 4.30 बजे के पश्चात संचालित नहीं होंगीं। 
कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि ग्वालियर जिले में अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखेते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों का समय 17 दिसम्बर से परिवर्तित कर दिया गया है। आगामी आदेश तक विद्यालय प्रात: 9 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 
आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय  बदला  
ग्वालियर। वर्तमान में शीतकालीन मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र रविवार को छोडक़र प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10.30 से दोपहर एक बजे तक होगा। 15 फरवरी 2020 के पश्चात समस्त केन्द्रों का संचालन पूर्व निर्धारित समय-सारिणी अनुरूप पूर्ववत संचालित होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं हेतु केन्द्र का संचालन प्रात: 10 से सायंकाल 4 बजे तक रहेगा।