ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के द्वारा पिछले 15 माह से प्रतिदिन बिना रुके महाराज बाडा पर राष्ट्रगान का प्रसारण नियमित रूप से होता चला आ रहा है। महाराज बाडे पर चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष पारस जैन ने आकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर शाखा शिवाजी के अध्यक्ष सालीगराम गोयल, शाखा संस्थापक एवं प्रांतीय संगठन मंत्री संजय धवन, सचिव संजय श्रीवास्तव, महेश धीमान, गुलाब सिंह, गिरीश अग्रवाल, हीरालाल चिरोंजी लाल, अनूप गुप्ता, अजय ठाकरे आदि उपस्थित थे। सभी ने पारस जैन का स्वागत फूलमाला से किया एवं एक स्मृति चिन्ह यादगार स्वरूप प्रदान किया।