ग्वालियर। बच्चों को शिक्षित करने के लिए मूलभूत सुविधाएं सरकारी स्कूलों से जुटाई जाएंगी और जो बच्चे होटलों पर या फिर किसी अन्य स्थान पर काम करते, कचरा बीनते मिलते हैं तो उन्हें पाठशाला में भिजवाने का काम भी संस्था के पदाधिकारी करेंगे।
पोलियो मुक्त बनाने के लिए रोटरी क्लब ने जो मिशन हाथ में लिया था उसे लगभग पूरा कर दिया है अब शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम किया जाएगा। यह बात शनिवार की सुबह रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा एलएनआईपीई में आयोजित डिस्ट्रिट कांफ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष कल्याण बैनर्जी ने कही। शनिवार को एलएनआईपीई में 3 दिवसीय डिस्ट्रिट कान्फ्रेंस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष कल्याण बैनर्जी, प्रांतपाल हरीश गौड़, शैलेष पालेकर, प्रदीप पाराशर, राजेंद्र भार्गव, राजेंद्र मल्होत्रा, हरीश, भूपेंद्र जैन, बीके अग्रवाल, एसएल गांधी आदि मौजूद थे।