बच्चों ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी 

ग्वालियर। शहर के सरकारी, प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन परीक्षा शुरु होने से पहले ही विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रश्न पत्र नहीं आने से परीक्षा दे रहे शिक्षकों को परेशान होना पड़ा और उन्होंने परीक्षाओं को पूरा कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ-साथ प्रश्न पत्रों की फोटो कॉपी कराई। प्रतिभा पर्व का आगाज 12 दिंसबर को हो गया था और इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन शनिवार को परीक्षा कराई गई तो इसके साथ ही विद्यार्थियों का शैक्षणिक मूल्यांकन भी किया जा रहा है। शालाओं में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है और खेलकूद जैसी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। प्रतिभा पर्व के माध्यम से बच्चों की अद्र्धवार्षिक मूल्यांकन और स्कूलों की व्यवस्थाओं का आकलन भी किया जाएगा। आज सुबह कलेटर द्वारा नियुत अधिकारी भी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से मिले और उन्हें  पढ़ाया।