ग्वालियर। मुरार में सक्सेस अकेडमी के बच्चों द्वारा राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं जिसमें बलात्कारियों के लिए कड़े से कड़े कानून बनाने की व्यवस्था की मांग की गई है और हाल ही में हुए अपराध को लेकर दोषी को तुरंत फांसी देने की गुजारिश की गई है। इसमें सक्सेस एकेडमी के डायरेटर व अंय स्टॉफ उपस्थित रहे बच्चों ने एक रैली भी निकाली जिसमें उन्होंने सरकार से हर गली हर इलाके में छोटी-छोटी पुलिस चौकियां या फिर दिन रात एक पुलिस बल जो वह दिन रात कोचिंग विद्यालय महाविद्यालय के आसपास की देखरेख करें क्योंकि आए दिन कई घटनाएं कोचिंग के आसपास भी घट जाती हैं और कई उपद्रवी युवक कोचिंग से निकलने वाली बच्चियों पर अभद्र रूपी कमेंट करते हैं।