भाई को शराब पिलाकर भाभी से की छेड़छाड़

ग्वालियर। शराब की बोतल लेकर आए देवर ने भाई को शराब पिलाकर बेसुध किया और फिर भाभी से छेड़छाड़ कर दी। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की है। देवर की हरकतों से परेशान पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। 
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर निवासी 21 वर्षीय महिला अपने पति के साथ अलग कमरा लेकर रहती है। उसके पति का चचेरा भाई शराब की बोतल लेकर आया और पीडि़ता के पति के साथ शराब पार्टी की। खुद कम पीता रहा और उसके पति को ज्यादा पिला दी। जब उसका पति बेसुध हो गया, तो आरोपी कमरे में पहुंचा और भाभी के साथ छेड़छाड़ कर दी। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया। धमकी से परेशान पीडि़ता ने किसी तरह खुद को उसके चंगुल से निकाला और शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया।