चार घरों के चटके ताले

ग्वालियर।  मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी में चोर गिरोह ने चार घरों के ताले चटकाकर चोरों ने नगदी व गहने पार कर ले गए। सबसे पहले चोर आईटीआई कॉलेज कर्मचारी लक्ष्मण अर्गल पुत्र माधव सिंह के घर पहुंचे और उनके घर से नगदी पंद्रह हजार रुपए के साथ ही सोने व चांदी के जेवर पार कर ले गए। यहां पर वारदात को अंजाम देने के बाद पास ही रहने वाले शिक्षक भीमसेन के घर पहुंचे और उनके घर से कीमती माल पार कर ले गए। फिर उनके बगल में ही रहने वाले दिनेश जाटव व लक्ष्मी केन के घर से कीमती माल पार कर ले गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।