चार शस्त्र लायसेंस निरस्त करने के आदेश पारित 

ग्वालियर। जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने चार शस्त्र लायसेंसधारियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण कायम होने पर उनके शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन के आधार पर शस्त्र लायसेंस निरस्त कर शस्त्र मय आर्म्स एण्ड एम्युनेशन सहित थाने में जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। 
जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने लायसेंसी सतेन्द्र सिंह रावत पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम जरावनी थाना भितरवार, हरेन्द्र पुत्र सोबरन निवासी थाना महाराजपुरा, भारत उर्फ भोला गुर्जर पुत्र डोंगर निवासी थाना महाराजपुरा तथा लायसेंसी मानसिंह पुत्र स्व. माधौसिंह ग्राम नजरपुरा थाना भितरवार के विरूद्ध विभिन्न अपराध पंजीबद्ध होने पर शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।