छात्रा लापता, अपहरण का मामला दर्ज

ग्वालियर। घर से स्कूल के लिए गई छात्रा लापता हो गई। घटना मुरार थाना क्षेत्र के सुदामापुरी की है। छात्रा के लापता होने का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। मुरार थाना पुलिस ने बताया कि सुदामा पुरी निवासी सत्रह वर्षीय छात्रा बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा घर से स्कूल पढऩे के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। छात्रा के वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।