ग्वालियर। पति और जेठ मायके से दहेज में हिस्सा मांगने के लिए लक्ष्मी को प्रताडि़त कर मारपीट करते थे, इससे तंग आकर ही लक्ष्मी ने फांसी लगाकर जान दी थी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले की है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जेठ सुमेर किरार और पति धु्रव किरार के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी निवासी लक्ष्मी किरार पत्नी धु्रव किरार ने बीते माह फांसी लगाकर जान दी थी। मर्ग जांच की तो पता चला कि शादी के बाद से ही पति धु्रव व जेठ मायके से दहेज में हिस्सा मांगने के लिए लक्ष्मी की मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण वह इससे इनकार करती थी, उनके द्वारा दी जाने वाली प्रताडऩा जब असहनीय हुई तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।