डीएसओ ने महिला अत्याचारों को लेकर किया प्रदर्शन

ग्वालियर। साथियों के साथ केआरजी महाविद्यालय के बाहर आल इंडिया डीएसओ व आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन द्वारा लगातार हो रहे महिलाओं बच्चिओं पर दुष्कर्म बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रोटेस्ट किया गया आल इंडिया डीएसओ की केआरजी कालेज इकाई सदस्य स्वाति, समरीन, संध्या, डिपल ने अपनी बात रखी साथ ही पद्मा विद्यालय की छात्रा शिवानी ने भी गंभीरता से बात रखी महिला संघटन की उपाध्यक्ष मीनू गुप्ता ने बताया कि आज शराब नशे पर सरकार रोक लगाए क्योंकि इसी से ये अपराध बढ़ रहे है साथ ही अश्लील गाने का प्रचार प्रसारण पर सरकार रोक लगाए और संध्या पावर ने कहा कि आज हमारी सरकारें एक तरफ  तो शराब नशे को सस्ता कर के बेच रही है वहीं दूसरी तरफ  शिक्षा को इतना महंगा बना रही है जो आम लोगों के पहुंच से दूर होती जा रही है प्रशासन से यह मांग की गई कि अपराधियों को उदहारण मूलक सजा दी जाए और शराब नशे पर रोक लगाई जाए व अश्लील गाने पिक्चर पर रोक लगाई जाए प्रदर्शन में यह आवाहन किया गया कि यह लड़ाई आखिर नहीं है हमें अंत तक लडऩा होगा जब तक समस्या का समाधान ना मिल जाए और सभी से एक जुट होने कि बात कही।