ग्वालियर। लगातार धुंध और बादलों के कारण सुबह देर तक लुप्त रहने वाले सूरज ने आज पौ पटते ही अपनी किरणों को जमीन पर उतार दिया, जिससे शहरवासियों ने राहत महसूस की है। आसमान साफ होते ही पारे में डेड़ डिग्री मखमली धूप लोगों को खूब भा रही है। यह जरूर है कि अब कोहरे का असर तेज हो जाएगा, जिससे ठंड तो बढ़ेगी ही साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते तेज शीतलहर सिराकर रख देगी। फिलहाल आज लोग धूप का जमकर लुत्फ ले सकते हैं। सुबह से धूप खिलते ही अब लोगों की दिनचर्या में धूप सेंकना भा शामिल हो गया। अब तक धुंध और बादल के कारण मौसम दब रहा था, जिससे लोगों को सर्दी क अहसास कंपा रहा था।