डॉ. प्रिंयका के हत्यारों को फांसी देने राष्ट्रपति को भेजे कार्ड

ग्वालियर। हैदराबाद में वैटनरी डॉ. पिंयका के साथ हुए दुष्कर्म और आये दिन देशभर में हो रहे बलात्कारों को रोकने के लिए एबीवीपी ने आवाज उठाई है ग्वालियर के उपनगर मुरार के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एबीवीपी ने अभियान चलाकर लगभग 3 हजार पोस्टकार्ड महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजे है जिसमें की हत्यारोपिओं को बीच चौराहे पर फांसी तथा बलात्कारीयों के खिलाफ  कड़े कानून बनाने की मांग की है जिसमें विद्यार्थी परिषद के देशराज, जयकरन घुरैया, अभिषेक कटारे, शेखर करनराज, मनीष बाथम, ओमजी, भूपेंद्र दुबे, सुनील राणा, विक्रांत जाट, प्रशांत शर्मा, गौतम ससैना, राहुल उपमन्यू, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र मण्डेलिया, विष्णु शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।