दो ट्रेनों से लैपटॉप व नगदी चोरी 

 ग्वालियर। ट्रेनों में चोरी की वारदाते रोकने में जीआरपी नाकाम ही दिख रही है। चोरों ने अपने हाथ का कमाल दिखाते हुए सुशासन एक्स्प्रेस में सफर कर रहे यात्री का बैग व मोबाइल वहीं चंडीगढ़-इंदौर एक्स्प्रेस के जनरल कोच से लैपटॉप व नगदी कोच में घुसे चोर पार कर ले गए। दोनों पीडि़तो की शिकायत पर जीआरपी व नैरोगेज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। चोरी गए माल की कुल कीमत सत्तर हजार रुपए बताई है। 
ग्वालियर निवासी विनोद सिंह रावत सुशासन एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर तक की यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान विनोद को नींद जा लगी, इसी दौरान कोच में पहुंचे शातिर चोर यात्री का चार्जिंग पर लगा मोबाइल व बैग चोरी कर ले गए। चोरों ने वारदात को अंजाम आगरा से ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने से पहले दिया। 
    चोरों ने अपना दूसरा शिकार चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे नोएडा निवासी विवेक सिंह पुत्र जर्नादन सिंह को बनाया। कोच में घुसे शातिर चोर यात्री को सोता देख सीट पर रखा काले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप व दो हजार रुपए की नगदी के साथ अन्य कीमती सामान रखा था, चोर मौका पाकर चोरी कर ले गए। चोरों ने वारदात को अंजाम बानमोर-रायरू स्टेशन के बीच दिया। दोनों पीडि़तों की शिकायत पर जीआरपी व नैरोगेज ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।