Contact Information

डॉक्टर की कार का शीशा तोडक़र पर्स चोरी

ग्वालियर। मरीज देखने के लिये आए डॉक्टर की पार्किंग में खड़ी कार का कांच तोडक़र चोर पर्स पार कर ले गए। पर्स में पांच हजार रुपये नगदी के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सांईं बाब मंदिर के पास की है। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। तानसेन नगर निवासी नवीन कुमार पुत्र कृष्ण सिंह डाक्टर हैं। उनका एक पेशेंट सांईं बाबा मंदिर के पास स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती था। मरीज को देखने के लिए वह अपनी कार से पहुंचे और पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद अस्पताल में चले गए। कुछ देर बाद वह वापस आए तो कार का कांच टूटा हुआ था और उसमें रखा उनका पर्स गायब था। पर्स गायब देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पर्स में पांच हजार रुपये के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
पिछले तीन दिन में चोरों ने पार्किंग में खड़ी कारों के कांच तोडक़र निशाना बनाया है। दो दिन पहले सैफई इटावा से आई महिला प्रो. की कार का कांच तोडक़र वारदात को अंजाम दिया तो वहीं चौपाटी पर खादी ग्रामोद्योग में खरीदारी करने आई शकुंतला पत्नी रणवीर सिंह की कार का कांच तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। 
उधर सराफा बाजार निवासी अक्षय कुमार पुत्र उत्तम चंद्र फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। वह अपने पिता की आंखें चेक कराने अपोलो अस्पताल आए थे। जब वे लाइन में लगे थे तो चोर ने उनका पर्स पार कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पर्स में पांच हजार रुपये के साथ ही अन्य दस्तावजे थे।