ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टर और मृतका के परिजनों में मारपीट हो जाने से हंगामा खड़ा हो गया। इस विवाद में परिजनों ने डाक्ॅटर और गार्ड पर मारपीट का आरोप लगाया है। फरियादी क म्पू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।
जानकारी के अनुसार यमुना नगर ठाटीपुर निवासी रामस्वरूप गुर्जर की चाची का निधन हो गया था। शनिवार सुबह वे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वे लौट रहे थे कि उनकी बोलेरो वाहन एक डॉक्टर के वाहन से टकरा गया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और डॉक्टर और गार्ड समेत अन्य ने मिलकर वाहन तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने जब शिकायत करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की है और उनका वाहन तोड़ दिया है जबकि मामूली विवाद था। इस पर पुलिस ने कहा कि अस्पताल परिसर में चौकी तो डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है, लेकिन यहां तो डॉक्टर ही गुंडागर्दी कर रहे हैं।