ग्वालियर। शिक्षा के क्षेत्र में शहर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके एबनेजर ग्रुप ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। शिक्षा के विकास और स्तर में सुधार करने के लिये एबनेजर स्कूल को सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित खास कार्यक्रम विज नेक्स्ट में एबनेजर हायर सेकण्डरी स्कूल के कार्यकारी निदेशक अभिनव जैन केा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मानित किया। संस्था के चैयरमेन अमित जैन, डायरेक्टर श्रीमती रश्मि जैन सीए और कार्यकारी निदेशक अभिनव जैन के प्रयासों से एबनेजर स्कूल सफलता के नये पायदानों पर चढ़ रहा है। संस्था के छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि अन्य शैक्षणेत्तर गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
एबनेजर स्कूल की इस उपलब्धि पर संस्था के स्टाफ ने समस्त निदेशक मण्डल को बधाई दी है। बधाई देने वालों में एबनेजर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप हांडा, प्राचार्य संजीव सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह, द अकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंसेस एण्ड हॉस्पीटल के प्रचार्य फारूख खान, अंश कॉलेज ऑफ एजूकेशन की प्राचार्य डॉ. गायत्री सिंह, रजिस्ट्रार जय कुमार जखेनियां, जनसंपर्क एवं प्रशासनिक अधिकारी गोपाल गुप्ता पहारिया, विभागाध्यक्ष सिरिल सेवियो, विभागाध्यक्ष पूनम ठाकुर खान और विभागाध्यक्ष फिजा फरहीन आदि शामिल हैं।