ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की सक्रियता के कारण ही शातिर बदमाश परमाल सिंह तोमर पुलिस के हत्थे चढ़ सका है। टीम की हौंसला अफजाई करने और इनाम देने के लिए आया हूं। यह बात एडीजी राजबाबू सिंह ने क्राइम ब्रांच और हजीरा थाना पुलिस की टीम का सम्मान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की सक्रियता के कारण ही आज हमारा समाज सुरक्षित है।
श्री सिंह ने बदमाश परमाल सिंह तोमर को गिरफ्तार करने वाली टीम का सम्मान किया और उम्मीद जाहिर की कि जिला पुलिस बल इसी प्रकार सक्रियता के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने टीम की पीठ थपथपाई और कहा कि टीम में शामिल बल के प्रमोशन की भी अनुशंसा करु ंगा।
इस अवसर पर डीआईजी ग्वालियर जोन एके पाण्डे, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, क्राइम ब्रांच के डीएसपी रत्नेश तोमर,महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया, सहित बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच और हजीरा थाना पुलिस टीम ने पंकज सिकरवार हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी और शातिर बदमाश परमाल सिंह तोमर को शार्ट एनकाउन्टर में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।
जबकि उसके दो साथी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गए थे। परमाल सिंह पर दो दर्जन से अधिक हत्या और हत्या के प्रयास व अपहरण के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। इस पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।