ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी प्रायवेट कंपनी में मार्केटिंग कंपनी में जॉब करते है। वे अपने मित्र को कंबल दिलाने के लिए फालका बाजार आए थे। एक्टिवा पर अपना लैपटॉप का बैग रखकर दुकान में चले गए और पांच मिनट बाद वापस आए तो एक्टिवा पर रखा बैग गायब था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। बैग में लैपटाप के साथ ही छह हजार रुपए नगदी भी रखी थी। पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खगांले तो पता चला कि लाल कलर की एक्टिवा पर आया चोर बैग ले गया है।