गोसेवा से बडा कोई पुण्य नही - भारद्धाज

ग्वालियर। सोमवार16 दिसम्बर को हिन्दू महासभा के द्वारा जनकताल पर बिना सरकारी सहायता के महंत कमलदास महाराज दारा अनेकों विकलांग, बिना दूध देने वाली गायों का पूजन गोसेवा कर कंबल ओढाये। इस अवसर पर हिमस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्धाज ने कहा कि हर बर्ष हिन्दू महासभा गायों को सर्दी में जनसहयोग से गायों को कंबल ओढाती आईं हैं। गोसेवा  सबसे बडा पुण्य कार्य है, हिन्दू महासभ ने 1100 गायो को कंबल ओढाकर बचाने का संकल्प लिया था, जो लगभग पूरा हो जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन, प्रवक्ता मोहन सिंह बघेले, मडल महामंत्री किशोर माहोर, युवक हिन्दू महासभा के सह संयोजक आनंद माहोर, कुम्भनदास अग्रवाल, पूरन प्रजापति, योगेश मडेलिया, सोरभ जैन, रतन प्रजापति,  रवीन्द्र जैन,  लल्ला जी, हरनाम जाटव, दीनाबाबा, राहुल गुप्ता, ईश्वर चद,श्रीमती रामदेवी सहित अनेकों गोभक्तों ने भाग लिया। गोसेवा प्रभारी कुम्भनदास अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा जारी रहेगी।