ग्वालियर। बच्चे स्वच्छता के सबसे अच्छे दूत होते हैं, यदि बच्चे किसी को कोई बात समझाते हैं, तो उन्हें बहुत अच्छे से समझ में आती है। इसीलिए सभी बच्चे यह संकल्प लें कि अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाएं तथा कचरा सडक़ पर ना तो किसी को फेंकने दें, ना ही स्वयं फैलाएं। उक्त आशय के विचार अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने शनिवार को ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के बीच व्यक्त किए। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर एसबीएम केशव सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आई. ए. •ौदी, पवन दीक्षित सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल मैं आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपर आयुक्त भार्गव ने बच्चों को गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र करने के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को बताया कि यदि हम अपने घर से ही गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करके देंगे तो उस कचरे से जैविक खाद फ्यूल एवं एनर्जी सहित अन्य उत्पादों का निर्माण किया जा सकता है इसलिए सभी बच्चों को अपने अपने घरों पर अभिभावकों को गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बों में कर कचरा वाहन में डालना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से श्री जैदी ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में अन्य प्रकार की जानकारियां दीं तथा सभी बच्चों से अपील की कि अपना विद्यालय और घर आगामी 2020 में प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प ले जिसको लेकर सभी बच्चों ने हाथ उठाकर अपने विद्यालय व घर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पवन दीक्षित ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सभी बच्चों से स्वच्छता को लेकर एक फीडबैक भी भरवाया और बच्चों को पॉलिथीन का उपयोग ना करने का आग्रह किया तथा कपड़े के थैले वितरित किए।
बच्चों ने कागज पर उकेरी स्वच्छता के संदेश
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर विभिन्न जागरूकता संदेश एवं अन्य चित्र कागज पर उतार कर एक प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कुछ बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित विभिन्न संदेशों का वाचन भी किया।