हार्ट अटैक से प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह की मौत

ग्वालियर। दो दिन पहले गणना में हार्ट अटैक आने से भर्ती प्रधान आरक्षक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना इंदरगंज थाना में शनिवार की शाम की है। घटना का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों को सात्वनां दी। 
जनकगंज थाना क्षेत्र के जनकपुरी निवासी छत्रपाल सिंह प्रधान आरक्षक है और अभी इंदरगंज थाने में पदस्थ है। शनिवार की शाम गणना में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और साथी स्टॉफ ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए सांई बाबा मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सात्वनां दी। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटी थी।