इनामी हुआ हाजिर

ग्वालियर। लंबे समय से फरार चल रहा तीन हजार रुपए का इनामी मानसिंह राठौर निवासी जहांगीर कटारा आज मंगलवार को ग्वालियर थाने पहुंचा और समर्पण किया। आरोपी पर मारपीट और चाकू मारने के मामले में तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।