ग्वालियर। माधव महाविद्यालय में आईएनए के पिंक हैल्थ मिशन के बैनर तले डॉ. ममता शुक्ला वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा वहां उपस्थित छात्रों के एनीमिया के कारण, रोकथाम के बारे में उद्बोधन दिया। वे वहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसी क्रम में आईएनएके डॉ. रोहित शुक्ला, अस्सिटेंट प्रो. मेडिकल कॉलेज द्वारा एनीमिया उपचार को उद्बोधन दिया गया। वे वहां विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रंजना दीक्षित ने की। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. निवेदिता ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण मनोज चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। संचालन डॉ. योजना तिवारी, आभार डॉ. चंचल अवस्थी ने किया। इस अवसर पर डॉ. ममता शुक्ला द्वारा महिला एवं छात्राओं को आयरन सीरप एवं दवा भी वितरित की गयीं। महाविद्यालय के प्रार्चाय डॉ. गोखले, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. प्रशांत साहू, डॉ. निवेदिता, डॉ. नीरज, डॉ. दीप्ति, डॉ. मंदाकिनी आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।