ग्वालियर। अखिल भारतीय माहौर ग्वारे वैश्य महासभा के निर्वाचन के प्रथम चरण का प्रारभ सोमवार को ग्वालियर, अजमेर एवं दिल्ली
में शांतिपूर्ण तरीके से आरभ हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी राम किशोर गांगिल ने बताया कि यह महासभा का चुनाव अखिल भारतीय स्तर का है। इस चुनाव में 52 शहरों में लोकतांत्रिय प्रणाली मतदान के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सहमंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होना है।
ग्वालियर मे सोमवार को चुनाव नया बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर लश्कर शहर के मतदान केन्द्र पर चुनाव सपन्न कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में नगर अध्यक्ष का भी चुनाव सपन्न कराया जा रहा है। इस चुनाव में दो पैनल अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस चुनाव में प्रगतिशील रचनात्मक समूह एवं विकास समूह के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। प्रगतिशील रचनात्मक अध्यक्ष पद के उमीदवार राधेश्याम गुप्ता विकास समूह प्रकाश चंद मांडिल में सीधा मुकाबला है। सोमवार को सपन्न हुए निर्वाचन में 92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।