जीआरपी ने बदमाश से दो बच्चों को कराया मुक्त

ग्वालियर। भिण्ड जिले के रौन कस्बे में रहने वाले दो मासूमों को ग्वालियर घुमाने व होटल में खाना खिलाने का लालच देकर ग्वालियर स्टेशन पहुंचे बदमाश को जीआरपी के गश्तीदल ने दबोच कर मासूमों को मुक्त कराने के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर यह पता लगा ही है कि बदमाश ने मासूमों का अपहरण परिजनों से फिरौती वसूलने के लिये किया है। जीआरपी का गश्तीदल प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त कर रहा था, तभी गश्तीदल की नजर प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित सीढिय़ों के पास दो मासूम एक युवक के साथ सहमे-सहमे से दिखाई दिये। मौके पर गश्ती दल जब मासूमों के पास पहुंचा तो उनके साथ खड़े युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया तो वैसे ही उसका पीछा कर दबोच लिया। जीआरपी की हिरासत में आये युवक से जब पूछताछ कतो उसने दोनों बच्चों को अगवा कर ग्वालियर लाना बताया।
पुलिस ने आरोपी का नाम सोनू जाटव निवासी रौन जिला भिंड बताया, साथ ही जीआरपी ने रौन से अपहृत कर ग्वालियर लाए गए बच्चों को नाम संजय राजावत उम्र पन्द्रह साल व विशन कुमार उम्र बारह साल बताई है। ग्वालियर में दोनों मासूमों के मिलने की सूचना जीआरपी से मिलने के बाद दोनों के परिजन रात को ही ग्वालियर पहुंचे जहां दोनों बालकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रौन कस्बे से गायब हुए दोनों बालकों के परिजनों ने बच्चों के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साथ ही भिंड पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी ग्वालियर को दी थी। सूचना मिलने के चर घंटे बाद ही दोनों मासूमों को बदमाश के चंगुल से मुक्त जीआआरपी ने करा लिया। बालकों को मुक्त कराने में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक बीबी शर्मा, प्रदान आरक्षक कमल सिंह भदौरिया व आरक्षक नितिन मलिक की रही।